बुधवार, 6 नवंबर 2013

छठ पूजा

कभी केवल बिहार में थी आजकल पूरे देश में है 
छठ पूजा का सिलसिला केवल बिहार में ही लोकप्रिय था लेकिन धीरे धीरे यह यूपी और अन्य  हुआ देश  के अन्य भागों तक भी फ़ैल गया। आजकल तो पंजाब में भी छठपूजा बहुत जोशो खरोश और उत्साह से होती है। सुबह सुबह कि जेन वाली इस पूजा से भक्त तीन दिवसीय उपवास को तोड़ता है। इस लम्बे उपवास से भक्त का तन तो  निर्मल होता ही है मन और दिमाग भी शांत हो कर अत्यधिक प्रभावशाली हो जाता है।

छठ पूजा:शारदा सिन्हा का भजन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें